वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में रविवार को मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 22 से 28 फरवरी 2026 तक मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित करने के लिए भव्य आयोजन की चर्चा की गई. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से पार्षद सुशील कुमार को यज्ञ कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने बताया कि सात दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम में साधू-संत भाग लेंगे. इसमें कई नागा बाबा के आने की उम्मीद जताई जा रही है. पूरा कार्यक्रम मंदिर के सब्रक्षक बाबा कुमारानन्द सरस्वती के नेतृत्व में किया जाएगा. पहली बैठक में रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया है. तैयारी के साथ सभी सनातनियों को जुड़ने को कहा गया है. क्योंकि कार्यक्रम बड़ा और वृहद है इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. बैठक में अनिल भुसकोलिया, रिंकू गुप्ता, राजा अग्रवाल, उमेश गोईत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

