18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल क्षेत्र में 50 स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति

ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के उपस्थिति में अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

सुपौल . ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के उपस्थिति में अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाया जाने के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए . सदस्यों के द्वारा बताया गया कि सुपौल एक शांतिपूर्ण जिला रहा है. प्रत्येक साल शांतिपूर्ण ढंग से ही बकरीद का पर्व मनाया जाता है. इसीलिए कोई परेशानी की बात नहीं है परंतु सावधानी बरते हुए हर एक जगह विशेष रूप से विधि व्यवस्था की निगरानी हेतु पुलिस की गश्ती एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. सदस्यों के द्वारा बताया गया कि मुख्य नमाज सुपौल शहर में सुबह 7:30 बजे ईदगाह में करने का समय निर्धारित है. इसके बाद शहर के विभिन्न ईदगाह तथा शहर के अलावा अन्य प्रखंडों के विभिन्न ईदगाहों में नमाज अदा करने का कार्यक्रम निर्धारित है. एसडीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जाने हेतु अनुमंडल अंतर्गत लगभग 50 से भी ज्यादा जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही यह भी बताया गया की शांति समिति के सदस्य एवं आम जनता तक यह संदेश देना आवश्यक है कि किसी भी तरह से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए अपने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये. अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर प्रशासन शख्ती से पेश आयेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा बताया गया कि विभिन्न ईदगाहों के आसपास सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था रहेगी. सदस्यों के द्वारा इस पर्व के अवसर पर साफ सफाई बनाए रखना के संबंध में भी बात की गई जिस पर नगर परिषद के द्वारा बताया गया कि साफ सफाई की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel