– अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकाला गया मशाल जुलूस – मतदाताओं को चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस अनुमंडल परिसर से निकल कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर का भ्रमण किया. जुलूस में अधिकारी, एलएस एवं सेविकाओं ने हाथों में मशाल लेकर नागरिकों से निर्भय होकर मतदान करने एवं शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने की अपील की. इस दौरान जागो मतदाता लोकतंत्र का सम्मान करो और पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे पूरे शहर में गूंज उठे. अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक मतदाता के सक्रिय योगदान पर निर्भर करती है. एक-एक वोट देश की दिशा और दशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाता है. उन्होंने युवाओं, महिलाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले नागरिकों से विशेष रूप से अपील की कि वे मतदान दिवस पर उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मशाल जुलूस में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीपीआरओ मनीष कुमार एवं सीडीपीओ रजनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कर्मी, सेविका और स्थानीय नागरिक शामिल थे. जुलूस के दौरान लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

