– व्यवसायी 60 वर्षीय दिनेश स्वर्णकार कई सालों से कर रहा था शराब की तस्करी – गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में स्थित एक प्रसिद्ध आभूषण की दुकान में अवैध शराब तस्करी के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापेमारी कर दुकान के पिछवाड़े और आवासीय परिसर से 19 बोतल शराब और छह खाली बोतलें बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपित समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो शराब के नशे में धुत पाए गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 295/25 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कौन से ग्राहक नियमित रूप से दुकान पर शराब पीने आते थे. गुप्त सूचना पर कार्रवाई थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को सूचना मिली थी कि गांधी पार्क के पश्चिम स्थित एक प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी की दुकान में अवैध शराब बिक्री और सेवन हो रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. दुकान के पिछवाड़े में बने गुप्त परिसर में शराब की बोतलें और शराब पीते हुए लोग मिले. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि इस दौरान अफरातफरी मच गई थी. सूत्रों के अनुसार, दिनेश स्वर्णकार नामक आभूषण व्यवसायी की प्रतिष्ठा बाजार में रही है, लेकिन पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि उसने अपनी दुकान के पिछले हिस्से और आवासीय परिसर को शराब तस्करी का केंद्र बना रखा था. यह धंधा कई वर्षों से गुपचुप तरीके से चल रहा था. पुलिस ने कुल 15.2 लीटर शराब बरामद की. इसमें रॉयल स्टेग ब्रांड की 11 बोतलें, सिग्नेचर प्राइमर ब्रांड की 6 बोतलें, और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की एक बोतल शामिल थी. इसके अलावा, कुछ बोतलें टूटी हुई अवस्था में और खाली बोतलें भी बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी 60 वर्षीय दिनेश स्वर्णकार (नगर परिषद वार्ड 05), 33 वर्षीय अजय कुमार सोनी, 24 वर्षीय मिथुन सोनी, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के 25 वर्षीय दीपक सिंधे उर्फ दिलीप शिंदे, और सांगली जिले के अठपरी निवासी 25 वर्षीय नवनाथ यशवंत चौहान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है