12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण कार्यशाला में दिव्यांजन को मिलने वाली सुविधाओं पर डाला गया प्रकाश

कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक धुव प्रसाद ने किया

निर्मली. जीविका, निर्मली के तत्वावधान में अनुमंडल अस्पताल के सभागार में दिव्यांगजनों के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक धुव प्रसाद ने किया. एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक ध्रुव कुमार ने बताया कि इस कार्य शाला का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनो की पहचान, अधिकार, यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड बनवाने उपरांत सरकारी सुविधाओं से जोड़ने और इसके आवश्यक मापदंड और लाभों पर प्रकाश डालना है. बताया कि यूडीआई कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेंगें. खासकर दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्ड के लिए आवश्यक और उपयुक्त दस्तावेजों को तैयार कर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा. जहां आवश्यक दस्तावेजों की जांच होगी. दस्तावेजों की जांच के उपरांत लाभार्थियों को यूडीआई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. लाभार्थी इस कार्ड के माध्यम से सभी सरकारी सुविधाओं के लाभ उठा सकेंगे. एरिया कॉर्डिनेटर सच्चिदानंद ने बताया कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा दिव्यांगजनों का यह शिविर काफी लाभदायक है. जहां यूडीआई कार्ड से सभी लाभ उठा सकेंगे. इस अवसर सुधीर पाण्डेय, जगन्नाथ प्रसाद, गोपालानन्द चौधरी, शैलेन्द्र मोहन झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel