26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फुटपाथी दुकानदार बेहाल, शीतल पे की बढ़ी मांग

तरबूज, गन्ने का रस व सत्तू की बिक्री में उछाल

सुपौल. जिले में जून माह की शुरुआत के साथ ही सूर्यदेव ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खेतों में धान की बुआई में जुटे किसान तेज धूप और गर्म हवा से परेशान हैं. शाम को खेत से लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण डायरिया जैसी बीमारियों के मामले भी सामने आने लगे हैं. भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और दोपहर के समय घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे हैं. वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है. कड़ी धूप के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच रहे, जिससे उनका रोजगार पूरी तरह प्रभावित हो गया है. तरबूज, गन्ने का रस व सत्तू की बिक्री में उछाल गर्मी में राहत देने वाले पेय पदार्थों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. सड़क किनारे तरबूज, खीरा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, गन्ने का रस, लस्सी और सत्तू बेचने वालों की दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है. कलेक्ट्रेट, कोर्ट-कचहरी और मॉल के आसपास ऐसी दुकानों पर ग्राहक प्यास बुझाने के लिए उमड़ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में बिक्री में काफी तेजी आई है. तापमान में लगातार वृद्धि, राहत की फिलहाल उम्मीद नहीं रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही 05 से 07 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिससे गर्मी का असर और अधिक बढ़ गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel