वीरपुर. भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर व पुलिस पदाधिकारी इशिता ने फरियादियों की फरियाद सुनी. दरबार में वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े दो पुराने और दो नये मामले की सुनवाई की गयी. वहीं भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े दो पुराने की सुनवाई दोनों पक्ष के उपस्थिति में की गयी. वीरपुर थाना क्षेत्र के एक मामले का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष के बचे मामलों में अगली तिथि निर्धारित की गयी. मामले से जुड़े लोगों को नोटिस निर्गत किया गया. जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि की पैमाइश को लेकर थी. इस मौके पर अधिकारी सहित फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

