सुपौल. जनता दल यू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने जदयू नेत्री ललिता जायसवाल को प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. मनोनयन पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आपके अनुभव व पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए आपको प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. अपेक्षा की गयी है कि संगठन को मजबूत, धारदार एवं गतिशील बनाने में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. कहा कि अपनी सार्थक भूमिका से पार्टी को नये आयाम देने में वह कोशिश करेंगी. वहीं नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व दिया है. उस पर वह हरसंभव खड़ा उतरने का प्रयास करेंगी. उनके मनोनयन पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जगदीश यादव, संजीव नयन गुप्ता, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, बैद्यनाथ यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, गुंजन सिंह हरिमोहन विश्वास, अभय मिश्रा, सौरव झा, प्रियंका कुमारी, पूनम पासवान, मुरारी झा, अशोक सिंह, राजीव चौधरी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

