छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित राइस मिल में रविवार को एक कर्मी का हाथ मशीन की चपेट में आ गया. मशीन की चपेट में फंसे कर्मी को तकरीबन डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद हाथ को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई. लेकिन चपेट में कर्मी का दाहिना हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी को सीएचसी छातापुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जख्मी कर्मी को दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी कर्मी सुमन कुमार भागवतपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता है और राइस मिल में मासिक वेतन पर मजदूरी करता है. वह मूल रूप से जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज बाजार के स्व गौतम भगत का पुत्र है. जानकारी के बाद सुमन की माता रीना देवी अपने छोटे पुत्र दिलखुश एवं अन्य परिजनों के साथ सीएचसी छातापुर पहुंची. जहां पुत्र के हाथ की स्थिति देखकर दहाड़ मारकर रो रही थी. बताया कि पति की असामयिक मौत के बाद घर परिवार की जिम्मेवारी पुत्र सुमन ही संभाल रहा है. जानकारी अनुसार होली की छुट्टी के बाद सुमन अपनी ड्यूटी पर राइस मिल पहुंचा था. जहां वह मिल के उपर बने संयंत्र के अंदर कचरे की सफाई कर रहा था. अचानक ही मिल का स्विच ऑन हो गया और सुमन का हाथ मशीन में दबकर बुरी तरह फंस गया. जानकारी मिलते ही मिल पर सुमन के परिजन सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बताया गया कि होली की छुट्टी में घर गये मिल के ऑपरेटर व कर्मी वापस नहीं लौटे थे. लिहाजा मिल के मजदूर व स्थानीय युवकों ने कटर मशीन के सहयोग एवं दर्जनों नटबोल्ट खोलकर भारी मशक्कत के मशीन में फंसे सुमन के हाथ को बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. इधर राइस मिल के सह संचालक ललन भुस्कूलिया ने बताया कि रविवार को उन्हें सूचना दिये बगैर राइस मिल को चालू किया गया था. जख्मी कर्मी का समुचित उपचार कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

