निर्मली. थाना क्षेत्र के मझारी गांव वार्ड संख्या 08 निवासी शनिचर शर्मा की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई. घटना मधुबनी जिले के लौकहा रेलवे गुमटी के समीप बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शनिचर शर्मा गिट्टी लदे एक ट्रक को पीछे करवा रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रक की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे सहित परिजनों को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

