– बराज के खोले गये 18 फाटक सुपौल/वीरपुर. नेपाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है. रविवार शाम छह बजे तक कोसी बराज स्थित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर 01 लाख 34 हजार 170 क्यूसेक दर्ज किया गया जो वर्ष 2025 का अब तक का सर्वाधिक जलस्तर है. वहीं, नेपाल स्थित बराहक्षेत्र में जल अधिग्रहण का स्तर 97 हजार 475 क्यूसेक पर पहुंच गया है, जो लगातार बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया है. जल निकासी को सुचारु बनाए रखने के लिए कोसी बराज के 18 फाटकों को खोल दिया गया है. बढ़ते जलस्तर के बावजूद पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 6,500 क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 6,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हो. 15 दिनों से स्थिर थी कोसी पिछले 15 दिनों से कोसी नदी का जलस्तर 85 हजार से 95 हजार क्यूसेक के बीच बना हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों और अभियंताओं ने राहत की सांस ली थी. परंतु शनिवार को नेपाल में हुई भारी वर्षा ने नदी की प्रवाह स्थिति को पुनः गंभीर बना दिया है. रविवार पूरे दिन जलस्तर में निरंतर वृद्धि देखी गई, और शाम तक जल अधिग्रहण क्षेत्र में भी जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे संकेत मिलते हैं कि आगामी घंटों में नदी का जलस्तर और भी बढ़ सकता है. तटबंध व संरचनाएं सुरक्षित, निगरानी जारी मुख्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के दोनों तटबंधों के सभी स्पर एवं स्टर्ड फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है. अभियंताओं की 24 घंटे सतत निगरानी एवं गश्ती जारी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु तैयारियां तेज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

