सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनपुर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. जीविका दीदियों ने रैली, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी और गीत-संगीत के जरिए ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

