राघोपुर. निर्मली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ भपटियाही में आगामी 18 सितंबर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को राघोपुर प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ कमल प्रसाद यादव ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई. प्रखंड अध्यक्ष डॉ कमल प्रसाद यादव ने कहा कि 18 सितंबर को सरायगढ़ प्रखंड स्थित बीएन कॉलेज परिसर में होने वाले सम्मेलन में एनडीए गठबंधन के सभी शीर्ष नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान चुनावी रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की जाएगी. वहीं, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया. आगामी चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुटने का संदेश दिया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूनम देवी, नूर आलम, चंदन मेहता सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

