सुपौल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित भैरव स्थान आ रहे हैं. एनडीए ने मिथिला की धरती पर पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने रविवार को जिला मुख्यालय के पिपरा रोड स्थित शहनाई रिसोर्ट में आयोजित एनडीए की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम में पांच लाख लोगों को बुलाने की रणनीति बनाई गई है. इसकी तैयारी को लेकर जिला मुख्यालय स्थित इसी रिसोर्ट में 15 अप्रैल को 10 बजे दिन में एनडीए की बैठक बुलाई गई है. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जिले के सभी विधानसभा के विधायक और एनडीए के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे. जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनडीए जिला संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है. पीएम एक रैली को संबोधित करेंगे. इसमें सुपौल से हजारों लोग भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. कहा कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बिहार को कई सौगात देंगे. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, संजीव नयन गुप्ता, अमर कुमार चौधरी, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, अजय कुमार अजनबी, अमित गुप्ता, विजय पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है