रतनपुर बसंतपुर प्रखंड कृषि कार्यालय के सामने जन सुराज पार्टी के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर एकजुटता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के बसंतपुर प्रखंड प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार सिंह ””मुन्ना”” ने की. सम्मेलन में यूरिया संकट, कालाबाजारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की ओर से आवाज उठाई गई. किसान की प्रमुख मांगों में यूरिया की आपूर्ति में पारदर्शिता लाने, खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करने, आधार कार्ड किसान पहचान का एकमात्र प्रमाण नहीं मानते हुए जमीन की रसीद और किसान रजिस्ट्रेशन को भी मान्यता देने, छोटे और बड़े किसानों की पहचान कर उनकी जरूरत के अनुसार यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध कराए जाने उर्वरक विक्रेता द्वारा किसानों को खरीद की रसीद देने, नहीं देने वालो का लाइसेंस रद्द करने, प्रखंड स्तर पर उर्वरक विक्रेताओं और किसानों की एक संयुक्त बैठक आयोजित किये जाने की मांग की गई. अभय कुमार सिंह ””मुन्ना”” के नेतृत्व में 15 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार से मिले और अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी को सौपा. सम्मेलन की अगुवाई कर रहे श्री सिंह ने कहा की किसानों की समस्या को सरकार गंभीरता से ले. जरूरी है कि किसान को समय से जरूरी खाद बीज मिले. हालांकि क़ृषि पदाधिकारी के आश्वासन से वे अश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा की पार्टी जन समस्याओं को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेगी. अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार नें कहा कि वे किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर हैं. उनके द्वारा किये गए मांग को गंभीरता से ले रहे हैं. किसानों को पूरा सहयोग दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र मेहता, देवकृष्ण यादव, पंडित ललित झा, अमरेन्द्र झा, फुचो पासवान, गजेन्द्र राम, संजय कुमार सिंह, शिवशंकर मंडल, बिरेन्द्र कुमार यादव, राजेश चन्द्र ठाकुर, उपेन्द्र राम शास्त्री, राजकुमार मेहता, मो कादिर, धर्मेंद्र पासवान, मो जमशेद, राजा राज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है