सुपौल. बिहार सरकार के विधि विभाग राज्य के 28 जिलों में लोक अभियोजक की नियुक्ति की है. सुपौल से जयनारायण पांडे को लोक अभियोजक बनाया गये हैं. श्री पाण्डेय वर्ष 2006 से लगातार लोक आयोजक के पद पर कार्यरत हैं. वे 1967 से विधि व्यवसाय में है. इससे पूर्व में वे सहायक सरकारी अधिवक्ता, वीरपुर रेलवे के अधिवक्ता, निर्मली नोटिफाई एरिया कमेटी, सुपौल जिला के प्रथम प्रभारी सरकारी अधिवक्ता, को-ऑपरेटिव बैंक के भी अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं. उनके पुनः लोक अभियोजक के रूप में नियुक्ति पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है. खुशी जाहिर करने वालों में अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल, मदन कुमार चौधरी, महेंद्र मेहता, कमल नारायण यादव, शालिग्राम चौधरी, विमलेश कुमार, शशांक राज, गणपति चौधरी श्याम कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है