23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सभी पैक्स प्रबंधकों का स्नातक होना अनिवार्य, कंप्यूटर चलाने की होनी चाहिये जानकारी

प्रबंधक के पास स्नातक की डिग्री नहीं होगी, उसे पद से हटा दिया जाएगा

Audio Book

ऑडियो सुनें

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी एके गुप्ता ने पैक्स प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान पैक्स एवं व्यापार मंडल के कामकाज से अवगत होते डीसीओ ने सहकारिता विभाग के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया. बैठक में बीसीओ सुनील कुमार सुमन व प्रदीप कुमार झा, कंप्यूटर प्रशिक्षक सावन कुमार, जिला प्रधान लिपिक जीतेश झा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत के अलावे अधिकांश पैक्स प्रबंधक मौजूद थे. डीसीओ ने जानकारी देते कहा कि पैक्स प्रबंधक का स्नातक होना अनिवार्य है. जिस भी प्रबंधक के पास स्नातक की डिग्री नहीं होगी, उसे पद से हटा दिया जाएगा. सभी प्रबंधक को कंप्यूटर चलाना भी सीखना होगा. बताया कि आने वाले समय में सहकारिता विभाग कार्य क्षेत्र को बढा रही है. इसलिए अब हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से काम नहीं चलेगा. हर पैक्स में खाद दुकान का लाइसेंस दिया जाएगा. लाइसेंस के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. सभी पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन भी कराया जा रहा है. कंप्यूटराइजेशन के बाद पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर भी चला सकते हैं. बताया कि आने वाले समय में पैक्स में जन औषधि केंद्र भी खोल सकते हैं. औषधि केंद्र में जरूरतमंदों को बाजार से सस्ती दर पर दवा मिलेगी. सभी पैक्सों को बैंक शाखा से जोड़ा जायेगा और किसानों को केसीसी ऋण बांटने के लिए पैक्स को सीसी दिया जाएगा. बताया कि किसान समृद्धि केंद्र सहित किसानों के हित से जुडे़ कई योजनाओं को पैक्स के माध्यम से क्रियान्वयन कराने की योजना है. डीसीओ ने बैठक से अनुपस्थित पैक्स प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीसीओ को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel