20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने का किया आह्वान

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और मिथिलांचल को बड़ी से बड़ी सौगात जनसभा के माध्यम से देने वाले हैं

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी जिला के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप आयोजित विशाल जनसभा को लेकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को विदेश्वर स्थान पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया. विधायक श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिलांचल दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी से बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं को जनसभा में भाग लेने की अपील की. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और मिथिलांचल को बड़ी से बड़ी सौगात जनसभा के माध्यम से देने वाले हैं. बैठक में मनोज यादव, सूर्य नारायण मेहता, सत्यनारायण मेहता, देवनारायण यादव, शंभू प्रसाद सिंह, सुभाष कामत, वीरेंद्र मंडल, ज्ञानदेव मेहता, श्यामसुंदर शर्मा, प्रभास कुमार पौरव, रामदेव शर्मा, प्रयाग लाल शर्मा, विजय सिंह, बेचन मंडल, रामचंद्र मंडल, उमेश मंडल, मोहन झा अजय यादव, लीलकांत प्रसाद, रामचंद्र राम, गुदर राम, लखन मंडल सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel