20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्नदाता का अपमान व आर्थिक शोषण नहीं किया जायेगा बर्दाश्त : विधायक

जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

– जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन वीरपुर. क्षेत्र भ्रमण के दौरान छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह गुरुवार को वीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वीरपुर आईबी में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान बनेलीपट्टी और बलभद्रपुर पंचायत से जुड़े ज़मीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बातों को रखा. पीड़ित पक्षों ने बताया कि वे कई महीनों से थाना और अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को बसंतपुर के अंचल अधिकारी को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा. जनता दरबार में किसानों ने खाद की कालाबाजारी, ऊंचे दामों पर बिक्री और अपेक्षानुसार उपलब्धता नहीं होने की शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके से ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती से फोन पर बात की. विभागीय प्रशिक्षण में व्यस्त होने के कारण बाद में बसंतपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार को बुलाया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी से यूरिया की स्थिति की जानकारी ली गई. किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही विधायक ने जिला कृषि पदाधिकारी से भी बात कर यूरिया का आवंटन बढ़ाने की मांग की. विधायक ने कहा कि किसानों से अधिक कीमत पर खाद खरीदवाने के मामले सामने आ रहे है. शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड की आवंटित दुकानों पर 266 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसानों की परेशानी कम हो सके. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. उनके साथ किसी भी तरह का अपमान या शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel