24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सशक्तीकरण के लिए चल रही योजनाओं की दी गयी जानकारी

बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

छातापुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत स्थित बादल जीविका महिला ग्राम संगठन में शुक्रवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मौके पर जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल के अलावे जीविका कर्मी मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर बीडीओ ने कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदी एवं महिलाओं के संवाद को अच्छी तरह सुनने व अपनी उपलब्धि एवं अपेक्षाओं को बताने का अनुरोध किया. उपलब्धि व अपेक्षाएं बताने से सरकार को नीति निर्धारण करने में सहुलियत हो सके. जीविका बीपीएम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के द्वारा पटना से किया गया है. महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्यान्वित योजनाओं व कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद को लेकर है. ताकि सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित किया जा सके. कार्यक्रम के लिए प्रखंड को दो एलईडी स्क्रीन वाहन उपलब्ध कराया गया है. महिला संवाद वाहन प्रत्येक दिन दो ग्राम संगठन में दो शिफ्ट में जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह नौ बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा संवाद शाम चार बजे से छह बजे तक संपादित होगी. जहां संबंधित ग्राम संगठन के क्षेत्र के महिलाओं के साथ दो घंटे के कार्यक्रम में संवाद की जाएगी. जिसमें 45 मिनट तक बिहार सरकार के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. बताया कि जो महिलाएं विभिन्न सरकारी योजना से लाभान्वित हुई है, वह इस संवाद कार्यक्रम में अपने अनुभवों को खुलकर साझा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel