निर्मली. मध्य विद्यालय में शनिवार को थाना की ओर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए डायल 1930, आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए डायल 112 तथा ट्रैफिक अवेयरनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने छात्रों को सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

