सरायगढ़. श्रम संसाधन विभाग के बैनर तले स्ट्रगलम, पटना की ओर से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को श्रमिक कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने प्रभावशाली अंदाज में 13 प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. कलाकारों ने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े दृश्य प्रस्तुत कर यह समझाया कि किस तरह श्रमिक वर्ग इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है. कार्यक्रम में लोगों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई. आम लोगों ने रुचि लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार सहित मौजूद थे. नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले प्रमुख कलाकारों में सनी कुमार, पल्लवी कुमारी, राधा कुमारी, अरुण कुमार, मनोज पासवान, बबलू विश्वकर्मा, चंदन रसिया, सुशील कुमार, संतोष कुमार, और प्रीतम कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है