21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीरपुर में नये निबंधन कार्यालय का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने की थी घोषणा

भूमि निबंधन कार्य होंगे सुगम, मद्य निषेध और निबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन – पीएचईडी मंत्री सहित डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी थे मौजूद – प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने की थी घोषणा – बसंतपुर अंचल के लोगों को जमीन निबंधन के लिए अब नहीं जाना होगा गणपतगंज वीरपुर. बिहार सरकार के मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने बुधवार को पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री ने फीता काटने के बाद कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उद्घाटन समारोह अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभा स्थल पर आयोजित किया गया, जहां मंच संचालन का कार्य डीडीसी सुधीर कुमार ने किया. समारोह के दौरान मंत्रीगण को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उमेश झा एवं सहयोगी द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया. मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि कि प्रगति यात्रा के दौरान 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल दौरे के दौरान वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा, इस कार्यालय के खुलने से वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को अब रजिस्ट्री कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह जनता की लंबे समय से की जा रही मांग का समाधान है. कहा कि बसंतपुर अंचल मुख्यालय से गणपतगंज अवर निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा होती थी. अब वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में अवर निबंधन कार्यालय खुलने से भूमि निबंधन से जुड़े सभी कार्य यहीं पर आसानी से पूरे किए जा सकेंगे. इससे लोगों को अधिक दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सरकारी सेवाएं सुलभ होंगी, और कार्यालयों में भीड़ कम होगी. वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलने की घोषणा 20 जनवरी 2025 को हुई थी, और 06 फरवरी 2025 को इसे स्वीकृति मिली. मात्र दो महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर 02 अप्रैल 2025 को यह कार्यालय जनता को समर्पित कर दिया गया. यह सरकार के तेजी से कार्यान्वयन और सुशासन का प्रमाण है. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा वीरपुर : मंत्री पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वीरपुर के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि अब यहां निबंधन कार्यालय और केंद्रीय विद्यालय दोनों उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी शीघ्र शुरू की जाएंगी, जिनमें भीमनगर में 30 बेड का अस्पताल और वीरपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है. बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति के कारण राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार हुए हैं. उन्होंने बताया कि वीरपुर में जल्द ही एयरपोर्ट की भी शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. ललितग्राम में 70 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. क्षेत्र के विकास में नया मील का पत्थर : डीएम अपने संबोधन में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इस नये निबंधन कार्यालय की शुरुआत से वीरपुर और आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के पहले ही दिन दो निबंधन सफलतापूर्वक संपन्न हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान वीरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना की घोषणा की थी, जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप दिया गया. अब लोगों को निबंधन के लिए 45 किमी दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह कार्यालय बसंतपुर क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डीएम ने बताया कि 13 मार्च को केंद्रीय विद्यालय का निबंधन पूरा हुआ और यह एसएसबी कैंप में संचालित होगा. 15 अप्रैल से विद्यालय में पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी. इस परियोजना से पूरे जिले को शैक्षिक रूप से बड़ा लाभ मिलेगा. स्थानीय जनता में उत्साह इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भाग लिया. सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि अब उन्हें अपनी जमीन और संपत्तियों के निबंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में शैक्षिक उन्नति भी सुनिश्चित होगी. इस मौके पर सुपौल नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा, पूर्व मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य, नगर पंचायत वीरपुर के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, जदयू नेता अमर कुमार चौधरी, जदयू नगर अध्यक्ष विनोद महतो, पूर्व नप अध्यक्ष भगवान प्रसाद, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel