– मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा करेंगे उद्घाटन, पीएचईडी मंत्री भी रहेंगे उपस्थित वीरपुर. अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप पुराने अनुमंडल कार्यालय में नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का बुधवार को बिहार सरकार के मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे. डीएम ने किया स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम कौशल कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने निबंधन कार्यालय, कार्यालय कक्ष और इजलास कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीरज कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार एवं जिला अवर निबंधक सह प्रभारी अवर निबंधक अमरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे. डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम नीरज कुमार ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह का निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे तय किया गया है. सीएम की घोषणा के बाद तेजी से हुआ निर्माण प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को सुपौल दौरे में वीरपुर में हवाई अड्डा और निबंधन कार्यालय की शीघ्र शुरुआत की घोषणा की थी. इसके बाद, त्वरित कार्यवाही करते हुए पुराने अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित जीर्ण-शीर्ण भवन का जीर्णोद्धार कर निबंधन कार्यालय की स्थापना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

