– लघु नहरों के जीर्णोद्धार व ई-केवाईसी में प्रगति लाने के निर्देश सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त सारा अशरफ की अध्यक्षता में जी राम जी एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जी राम जी के अंतर्गत जल संसाधन विभाग की 20 घनसेक या उससे कम जल स्राव वाली लघु नहरों, उप-लघु नहरों एवं जलवाहों के पुनर्स्थापना, जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. इसके साथ ही जल-जीवन-हरियाली योजना के विभिन्न अवयवों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में सुपौल प्रक्षेत्र अंतर्गत सहरसा, राघोपुर, वीरपुर, त्रिवेणीगंज एवं मुरलीगंज सिंचाई प्रमंडलों के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता बैठक में उपस्थित रहे. साथ ही जी राम जी के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक भी शामिल हुए. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार शेष बचे बीसी, चैनल के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जी राम जी योजना के तहत ई-केवाईसी में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. इसके अलावा जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत शेष बचे लक्ष्यों, जैसे चापाकल के किनारे सोखता निर्माण, सार्वजनिक पोखर, तालाब का जीर्णोद्धार को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए. उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जल संसाधनों के संरक्षण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

