कटैया-निर्मली. पिपरा थाना गेट के सामने शनिवार की शाम एनएच 106 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोकल बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान महेशपुर से पिपरा बाजार की ओर चालक ट्रैक्टर पर अवैध बालू लेकर जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोककर माइनिंग चालान की मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा बालू से संबंधित किसी प्रकार की रॉयल्टी चालान नहीं दिखाई गई. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया और खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

