– गांधी क्लब में विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी क्लब सभागार में शुक्रवार को विधायक रामविलास कामत का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एनडीए के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के आम लोगों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामविलास कामत ने अपने पिछले कार्यकाल में पिपरा को विकास की नई दिशा दी है. जनता ने उन्हीं विकास कार्यों के आधार पर उन्हें दोबारा भारी समर्थन देकर चुनकर विधानसभा भेजा है. विधायक रामविलास कामत ने नागरिक अभिनंदन के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका हर कदम जनता की भलाई और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेगा. उन्होंने कहा कि पिपरा विधानसभा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जाएगा. जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हरेकांत झा, प्रमोद कुमार मंडल, निर्धन पासवान, मनोज कुमार सिंह, बद्री नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, उद्यानंद विश्वास, रंजीत मंडल, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, गोपाल प्रसाद यादव, कमलेश मंडल, राज कुमार पोद्दार, प्रियंका कुमारी, दिलीप कुमार यादव, गोपाल प्रसाद मंडल, डॉ बी बी सिंह, नटवर मंडल, संजीव मंडल, महेंद्र कुमार झा, दुर्गानंद मंडल रामचंद्र चौधरी, शिवशंकर झा, बालेश्वर राम, हरि नंदन मंडल, विष्णु देव मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

