वीरपुर मुख्यालय स्थित राजकीय पल्स टू हाई स्कूल ग्राउंड में बुधवार की शाम यथासंभव काउंसिल के बैनर तले भव्य होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वालित कर एसएसबी के कमाडेंट गौरव सिंह और पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम में मशहूर गजल गायक धीरजकांत एवं उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. कार्यक्रम के दौरान यथासंभव काउंसिल के सुपौल जिला संयोजक राजन चमन ने सभी अतिथियों को शॉल, बुके, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में रुपेश कुमार, विकास कुमार, विनय मंडल, बबीता कुमारी, मोनू मिश्रा, शुभम वर्मा, हरी मिश्रा, दीपक दिलवर, आदित्य कुमार, आजाद यादव, धीरज रंजन, स्नेहा गुप्ता, सुनील कुमार, उमेश झा, संजय माझी, साधना श्री, मोनू कुमार, त्रिपुरारी झा, कोमल देवी, वर्षा पांडे, नवनित सिंह, रितिक एवं अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है