सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण एनएच 327 ए सड़क पर जलजमाव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क पूर्वी कोसी तटबंध, बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही, एनएच 27 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर एक से दो फीट पानी जमा होने के कारण लोगों को इसे पार करने में कठिनाई हो रही है. सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण पानी सड़क के किनारे बसे घरों के आंगन तक पहुंच रहा है, जिससे निवासी भी प्रभावित हो रहे हैं. खासकर अस्पताल जाने वाले मरीजों और महाविद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को यह स्थिति गंभीर रूप से परेशान कर रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से जल जमाव की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सड़क पर जल निकासी का उचित इंतजाम नहीं किया गया, तो यह समस्या बार-बार उत्पन्न होगी और लोगों की दैनिक जीवनचर्या प्रभावित होती रहेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग की सफाई और जल निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान सड़क पर पानी जमा न हो और आवागमन सुगम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

