– विशेष स्टॉल लगा कर परिवार नियोजन के उपायों की दी गयी जानकारी सुपौल सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को सदर अस्पताल में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल परिवार कल्याण डॉ एएसपी सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नातुल्लाह, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, परिवार कल्याण परामर्शी उजाला सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले में विभिन्न उपायों की जानकारी के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए थे. जहां आमजनों को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत परामर्श दिया गया. यह पहल जिले की कुल प्रजनन दर को कम करने और परिवार नियोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई है. 17 मार्च से 29 मार्च तक इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम एवं सेवाओं का आयोजन किया जायेगा. परिवार नियोजन के उपाय की दी गयी जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एएसपी सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक दंपत्ति को छोटे परिवार की योजना बनानी चाहिए. ताकि बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नातुल्लाह ने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न परिवार नियोजन उपाय जैसे महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पुरूष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को दिया जायेगा 03 हजार रुपये जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने पखवाड़े की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि नव दंपतियों तक अस्थायी एवं स्थायी परिवार नियोजन उपायों की जानकारी पहुंचाई जाएगी. ताकि बच्चों के जन्म में अंतर बनाए रखने में सहायता मिल सके. बताया कि अभियान के तहत पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये, गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये तथा प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 3000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी. सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध अभियान के दौरान जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इच्छुक लाभार्थी अपने गांव की आशा या एएनएम दीदी से संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर अभिनव झा, शशिकांत दास, चंदन कुमार, राजेश कुमार, मुनेश्वर झा एवं सदर अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

