– कई संचालक हो गये फरार सरायगढ़ डीएम और सीएस के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही और सरायगढ़ गांव में संचालित अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में स्वास्थ्य विभाग के टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, शशि भूषण सिंह, मनीष कुमार, फार्मासिस्ट प्रियंका कुमारी, एएनएम ज्योति कुमारी, राजेश कुमार पांडे, एसटीएस सूरज कुमार आदि शामिल थे. सभी ने जांच घर, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, नर्सिंग होम आदि का जांच किया. जांच के क्रम में मेडिकल टीम ने नर्सिंग होम के संचालक से आवश्यक कागजात की मांग की. लेकिन कई नर्सिंग होम के संचालक और पैथोलॉजी लैब के कई संचालकों द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया. जिसे जल्द से जल्द सभी प्रकार के आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि कुल 06 नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब का जांच किया गया है. निजी नर्सिंग होम के पैथोलॉजी लैब के मानक के अनुरूप कागजात नहीं दिखाया गया है. सभी से कागजात की मांग की गई है. कागजात जमा नहीं करने के बाद विभाग को रिपोर्ट किया जाएगा. स्वास्थ्य टीम द्वारा छापेमारी अभियान की भनक लगते ही कई पैथोलॉजी सेंटर के मालिक और निजी नर्सिंग होम के मालिकों द्वारा अपना-अपना नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब सेंटर में ताला लगाकर फरार हो गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि निजी नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब में ताला लगाकर भागने वाले पैथोलॉजी लैब संचालक और निजी नर्सिंग होम संचालक को नोटिस भेज कर कागजात की मांग की जाएगी. कागजात नहीं दिखाने वाले वैसे सभी नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब के संचालक के विरुद्ध सीएस को रिपोर्ट किया जाएगा. बताया कि अवैध पैथोलॉजी और अवैध नर्सिंग होम को लेकर लगातार सघन छापेमारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

