वीरपुर बिहार विधानसभा चुनाव क़ो लेकर छातापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. छातापुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक कुल छह लोगों के नाम नाजीर रसीद कटे है. निर्वाची पदाधिकारी सह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन बीतने के बाद बुधवार तक किसी भी प्रत्याशी ने अब तक नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. अब तक कुल छह नाजीर रसीद काटे गए है. जो संजीव मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव, दयानन्द मिश्र, दीपक कुमार और विपिन कुमार सिंह के नाम से है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

