बेलदौर. प्रखंड के दिघौन गांव के पुलिया से बलथी बासा तक कराये जा रहे पथ के जीर्णोद्धार कार्य में बरती जा रही गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने संबंधित कार्य एजेंसी पर निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कारवाई की मांग की है. विदित हो कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरणकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत उक्त जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. उक्त जीर्णोद्धार कार्य में मानक के विपरित गड़बड़ी किए जाने से जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीणों में घोर नाराजगी पनप रही है. उक्त मामले को लेकर दिघौन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सज्जाद अली उर्फ आजाद, राशिद आरिफ, अकरम कासिम, हाजी समीद, मोहम्मद अनस, मोहम्मद आबू तल्हा, मोहम्मद तहजीब, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद अंसार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि करीब पौने दो किलोमीटर कालीकरण सड़क की जा रही है. कालीकरण कार्य में कार्य एजेंसी के द्वारा काफी गड़बड़ी की जा रही है, इससे पथ के टिकाउपन को लेकर पोषक क्षेत्र के लोगों में नाराजगी पनप रही है, इन्होंने बताया कि मेटल वर्क की महज खानापूर्ति कर पतली कालीकरण कर दी गई. इससे लोगों में आशंका है कि उक्त पथ सालगिरह मनाने के पूर्व ही टूटकर धराशाई हो जाएगा. इस संबंध में पथ विभाग के जेई सिद्धार्थ सौरभ ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए जिस जगह मटेरियल कम दी गई है, उसे मानक के मुताबिक दुरुस्त करवाने का भरोसा देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

