22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर दी होली की बधाई

होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है.

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फकीरना स्थित रामनारायण यादव के आवास पर बुधवार की रात्रि होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने इस समारोह में भाग लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इस दिन लोग एक दूसरे से गिला शिकवा भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं. कहा कि होली का विभिन्न रंग हमारे देश की विविधता को दर्शाता है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाया और गले लगकर सबको होली का बधाई दिया. मौके पर भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव, प्रो रमेश यादव, राजद नेता तारानंद यादव, मुखिया सतीश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव, प्रमुख मो फिदा हुसैन, राजद नेता दिनेश यादव, जदयू नेता बमभोली यादव, संजीत सिंह, कुंदन सिंह, उप प्रमुख शंकर गुरुमैता, विनोद भगत, मनोज यादव, बबलू यादव, चंद्रभूषण कुमार यादव, इंजीनियर अमरेश आनंद, सागर यादव, पंसस विपीन यादव, कृष्णा यादव, मुखिया प्रतिनिधि बमबम यादव, मुन्ना यादव, हरदेव यादव, विजय विराजी, पप्पू पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel