राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद स्थित श्रीराम दरबार में मंगलवार की संध्या रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक हुई. राजेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 06 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाला जाएगी. कहा कि इस समाजिक, धार्मिक कार्य में सब एक जुट होकर शांति पूर्ण तरीके से भाग लेंगे और विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बताया कि शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुसैनाबाद में भगवा ध्वज के रंग बिरंगी पताके से पूरा क्षेत्र सजने लगा है. मौके पर सुरेन्द्र मंडल, पवन कुमार भारती, बिहारी राम, जर्नादन साह, नुनु लाल मंडल, जोगिंदर मंडल, अशोक मंडल, महेश्वरी मंडल, प्रमोद राम, दीपू राम, शत्रुघ्न राम, राम प्रसाद राम, इंदल मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है