– सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चार दिवसीय खेल महाकुंभ शुरू सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के खेल मैदान में गुरुवार को कोसी प्रमंडल स्तरीय चार दिवसीय उमंग 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया. यह आयोजन विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा 15 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष उक्त प्रतियोगिता की मेजबानी सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कर रहा है. प्रतियोगिता में कोसी प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज और बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा के कॉलेज स्तरीय उमंग 2026 के विजेता छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी शारा अशरफ, कला संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो आरसी प्रसाद, प्राचार्य, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज अरविंद कुमार अमर, प्राचार्य, बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा उपस्थित रहे. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने सभी अतिथियों स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुई. इसके बाद एनएसएस क्लब द्वारा भव्य परेड और मशाल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया. डीडीसी शारा अशरफ ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और ऐसे आयोजनों के लिए डीएसटीटीई का धन्यवाद किया. वहीं तारकेश्वर पटेल ने छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों एवं नोडल अफसरों ने अपने विचार साझा किए. इस अवसर पर उमंग 2025 के राज्य स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात बैनर होस्टिंग, रिबन काटने और राष्ट्रगान के साथ खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया. पहले दिन हुईं कई खेल प्रतियोगिताएं पहले दिन क्रिकेट, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल, दौड़, रिले रेस का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में सभी कॉलेजों के विजेता प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि कोसी प्रमंडल स्तरीय उमंग 2026 के विजेता छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक आगे राज्य स्तरीय उमंग 2026 में भाग लेकर कोसी प्रमंडल का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार महतो, मो वारिस सेनान, मोहर पाठक, आशीष आनंद, नंदन कुमार राजू, शादाब सिद्दीकी, पंकज कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रौशनी सुमन सहित सभी प्राध्यापकों एवं विभिन्न क्लबों के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

