28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पूजन के बाद महाआरती का भव्य आयोजन

पूर्णिया सिटी से आये तिवारी बाबा महाराज के सानिध्य में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

छातापुर. प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित लालपुर ब्राह्मण टोला में शनिवार को गंगा पूजन व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. बनारस के गंगा नदी अस्सी घाट की तर्ज पर आयोजित महाआरती में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में बनारस से आये विद्वान पंडितों की टीम द्वारा श्रद्धा व उल्लास के माहौल में गंगा पूजन के बाद महाआरती संपन्न कराया गया. सीएमडी श्री मिश्रा दंपति ने मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान पूर्वक गंगा पूजन किया. इससे पूर्व लालपुर एवं आसपास से पहुंची महिला एवं युवतियों ने जलाशय के किनारे श्रद्धाभाव से सैकड़ों दीप जलाये. दीप जलाने के दौरान महिलाएं गीत भी गुनगुना रही थी. तत्पश्चात महाआरती को विधिवत रूप से संपन्न कराया गया. पूर्णिया सिटी से आये तिवारी बाबा महाराज के सानिध्य में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. समापन पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर तिवारी बाबा ने कहा कि इस इलाके में पहली बार महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है. दीप प्रत्यक्ष देवता हैं जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों में हमेशा श्रद्धाभाव व समर्पण दिखाने वाले संजीव मिश्रा सनातनी पुत्र हैं. उन्हीं के प्रयास से यह भव्य आयोजन संभव हो पाया है. समापन सत्र में श्री मिश्रा ने आयोजन में भाग लेने वाले तथा इलाके वासियों के लिए मंगल कामना की. कहा कि अगली बार सुरसर नदी किनारे महाआरती का विशाल आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें