10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों का लोन माफ करे सरकार

गरीबों के खून-पसीना से कमाई गई संपत्ति पर डाका डाल रही है.

सुपौल सदर प्रखंड के कर्णपुर धाता टोला वार्ड नंबर 03 में रविवार को दर्जनों कर्ज से दबे परिवार के सदस्यों ने लोन माफी आंदोलन के तत्वावधान में इंसाफ के लिए आयोजित संकल्प सभा व यात्रा में भाग लिया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि लोन माफी आंदोलन बिहारवासियों के लिए बहुत आवश्यक है. यह आंदोलन वैसे लोगों के लिए है, जो अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ है और जिनको दिन-प्रतिदिन आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ गरीबों के धर्म और धन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. गरीबों के खून-पसीना से कमाई गई संपत्ति पर डाका डाल रही है. महिलाओं के चल संपति को जोड़ जबरदस्ती लूट रहा है. सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है. डॉ कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी स्टाफ आरबीआई के गाईड लाईन की सरे आम धज्जियां उड़ा रही है. जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. संकल्प सभा में रंजीत कुमार, बिहारी राम, कार्तिक शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र पासवान, छोटू शर्मा, लक्ष्मण राम, सुरेन्द्र राम, मनोज राम, विभा देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, सोनी कुमारी, काजल देवी, दुलारी देवी, सरस्वती देवी आदि ने बढ़ चढ कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel