छातापुर. मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के समीप शनिवार को सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची कार की चपेट में आकर जख्मी हो गई. जख्मी बच्ची को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जख्मी बच्ची मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार की पुत्री निशा भारती बताई गई. रक्षाबंधन को लेकर बच्ची अपने माता पिता के साथ ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी स्थित ननिहाल जा रही थी. बस पड़ाव के समीप उसके पिता मिठाई खरीदने गये थे और वह अपने माता के साथ सड़क किनारे खड़ी थी. इसी बीच दक्षिण दिशा से गुजर रहे कार की चपटे में आ गई. बताया जाता है कि कार के नीचे दबी रही बच्ची को आसपास के लोगों के सहयोग से निकाला गया और आनन फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी में उसे भर्ती कराया. पिता नीरज के अनुसार दुर्घटना के बाद बीआर 11 एएन 3228 नंबर की कार मौके से भाग निकला. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को लेकर मधुबनी चले गये. बताया कि मधुबनी में राखी बांधने के उपरांत बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, समुचित उपचार के लिए उसे उच्च चिकित्सीय संस्थान ले जाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

