– सुपौल व पिपरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतपत्र विखंडन का कार्य शुरू – जेनरल किट में रखे गए हैं टैग, स्टेशनरी, फॉर्म, मार्कर पेन, इंडेलिबल इंक, वोटर पर्ची सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इसी क्रम में मतदान सामग्री कोषांग में जिले के सभी पांच विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं छातापुर के लिए जेनरल किट तैयार कर लिए गए हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र के लिए जेनरल किट की तैयारी का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. प्रत्येक सामान्य थैले में मतदान कर्मियों के लिए सील, टैग, स्टेशनरी, फॉर्म, मार्कर पेन, इंडेलिबल इंक, वोटर पर्ची आदि को व्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. निर्वाचन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुपौल और पिपरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतपत्र विखंडन का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस कार्य में निर्वाचन कर्मी और वरीय अधिकारी सावधानी के साथ मतपत्रों को विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केंद्रवार विभाजित कर रहे हैं. मतदान सामग्री कोषांग में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों ने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतपत्र विखंडन और सामग्री तैयारी का कार्य अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाए. किसी भी प्रकार की त्रुटि या असावधानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी सामग्रियों की संख्या, गुणवत्ता एवं सीलिंग प्रक्रिया पूरी तरह निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों की आवश्यक सामग्रियों की पैकिंग और जांच प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी मतदान केंद्रों पर सामग्रियां समय पर और सुरक्षित रूप से पहुंचें, जिससे मतदान दिवस पर किसी प्रकार की विलंब या समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस दौरान निर्वाचन कोषांग परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. प्रवेश पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

