31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबमर्सिबल बोरिंग व हैंडवॉश स्टेशन का निर्माण में धांधली

सबमर्सिबल बोरिंग निर्माण में धांधली

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में लोकसभा चुनाव को लेकर बने बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए सबमर्सिबल बोरिंग और हैंडवॉश स्टेशन का निर्माण किया जाना था. लेकिन अधिकांश विद्यालयों में मात्र सबमर्सिबल बोरिंग कार्य किया गया है. कुछ विद्यालयों में सबमर्सिबल बोरिंग कार्य भी नहीं किया गया है. जानकारी देते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक ब्रह्मानंद मंडल ने बताया कि उनके विद्यालय में एजेंसी द्वारा सबमर्सिबल बोरिग और हैंडवॉश का कार्य नहीं किया गया और न ही कार्य के लिए स्वीकृति ली गई है. वहीं मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका चंद्रा देवी, मध्य विद्यालय भपटियाही के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझौआ के प्रधानाध्यापक बौआजी प्रसाद साहू सहित अन्य ने बताया कि पूजा इंटरप्राइजेज पटना एजेंसी द्वारा मात्र सबमर्सिबल बोरिंग गाड़ने का कार्य किया गया है. जबकि एजेंसी द्वारा हैंडवॉश स्टेशन निर्माण कार्य भी किया जाना था. लेकिन अभी तक कार्य नहीं किया गया है. जबकि यह योजना लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था. चुनाव के बाद भी अधूरा पड़ा है. कई प्रधानाध्यापक ने बताया कि सबमर्सिबल बोरिंग को आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य का समय समाप्त होने के बाद देर शाम को किया गया. जबकि प्रत्येक सबमर्सिबल बोरिंग की गहराई 130 फीट करना था. लेकिन अधिकतर जगहों पर ऐसा नहीं किया गया. वहीं पूजा इंटरनेशनल एजेंसी पटना द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में 01 लाख 91 हजार की लागत से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप, एक एचपी का पंप, 04 नल और 1000 लीटर क्षमता का टंकी लगाने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें