सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत स्थित कुशवाहा चौक के पास बुधवार को पार्सल डिलीवरी करने जा रहे एक युवक पर चार अज्ञात युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दुर्गापुर वार्ड संख्या 17 निवासी अनमोल यादव उर्फ़ रविंद्र यादव, जो सैंडो फैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं. पार्सल लेकर कुलीपट्टी से थरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कुशवाहा चौक के पास अज्ञात चार युवकों ने रोककर गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे. आरोप है कि हमलावरों ने अनमोल यादव के सिर में चाकू घोंप दिया. उसके पास से 3500 रुपये नगद तथा डिलीवरी के लिए ले जाए जा रहे सामान भी लूट लिए. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही लाया गया. जहां डॉक्टर शहनवाज आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. इस संबंध में भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. अभी तक पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

