बेहतर इलाज के लिये रेफर, प्रतिनिधि, सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर चिकनी गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ एसके सत्या ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीन गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहारा सिसौनी गांव के चलितर मुखिया 20 वर्ष एवं सूरज कुमार स्वर्णकार 21 वर्ष बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भुतहा गांव जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार किशनपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव के ओम कुमार 25 वर्ष एवं दिलीप सदा 22 वर्ष की बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉ एसके सत्या ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ओम कुमार, दिलीप सदा एवं चलितर मुखिया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है