छातापुर. प्रखंड के डहरिया के समीप रानीपट्टी वितरणी नहर पर सोमवार की रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक बालक सहित चार लोग जख्मी हो गये. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में दोनों ही बाइक सवार जख्मियों के रिश्तेदार पहुंच गये. डायल 112 की पुलिस टीम भी सीएचसी पहुंची और दुर्घटना एवं जख्मियों की स्थिति से अवगत हुए. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने चार में तीन जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं चौथे जख्मी बालक का उपचार कर दिया गया. एक बाइक पर सवार जख्मियों की पहचान अररिया जिले के कुसमहौल निवासी सदानंद सरदार के 24 वर्षीय पुत्र अंकज कुमार एवं अभिनंदन सरदार के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे बाइक पर सवार पिता व पुत्र 28 वर्षीय सलीम साफी एवं छह वर्षीय सादिक मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबियाही निवासी बताये जा रहे हैं. परिजनों के अनुसार ईद के मौके पर मो सलीम पुत्र के साथ छातापुर स्थित अपने ससुराल आ रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने रॉग साइड में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया. मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी सलीम साफी का बायां पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया है और सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में वह इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

