23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धानुक समाज की हुई बैठक, मुख्यधारा में जोड़ने की मांग

शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई चर्चा

किसी दल से टिकट नहीं मिलने पर अपने दम पर विस चुनाव लड़ेगा धानुक समाज – शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई चर्चा सरायगढ़. अखिल भारतीय धानुका उत्थान महासंघ की बैठक रविवार को सरायगढ़ स्थित शोभा विवाह भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य सियाराम मंडल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि सरकार द्वारा धानुक समाज के लोगों को आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी धानुक समाज को कभी भी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी गई है और ना ही किसी दल ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा धानुक समाज को टिकट नहीं दिया गया तो धानुक समाज अपने दम पर जिले की कम से कम तीन विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बैठक में शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. बैठक में रामप्रसाद मंडल, कृष्णचंद्र शास्त्री, राजदेव मंडल, राजेंद्र महतो, राहुल मंडल, रंजीत मंडल, प्रभास मंडल, देशरत्न प्रसाद, अजीत मंडल, कैलाश मंडल, शिवनारायण मंडल, पुष्कर आनंद, फेकनारायण मंडल, उपेंद्र मंडल, टुनटुन मंडल, भोला मंडल, कामेश्वर मंडल, जीवछ मंडल, विजेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, सत्यनारायण मंडल, बलराम मंडल उपेंद्र मंडल सहित बड़ी संख्या में धानुका समुदाय के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel