13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में चार दिवसीय श्रीराम कथा आज से

समिति के सदस्य शहर के विभिन्न वर्गों के बीच पहुंचकर श्रीराम कथा श्रवण करने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं

सुपौल. आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में चार दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह कथा पंडित विद्यासागर महाराज के सान्निध्य में 26 मार्च बुधवार से 29 मार्च शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6:30 बजे तक चलेगी. कार्यक्रम के अंतिम दिन 29 मार्च को शनि अमावस्या के शुभ संयोग पर सामूहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का विशेष आयोजन होगा. इसके लिए आध्यात्मिक सत्संग समिति द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है. समिति के सदस्य शहर के विभिन्न वर्गों के बीच पहुंचकर श्रीराम कथा श्रवण करने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं. आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में संपन्न हुई. जिसमें कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए. शहरभर में प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगाए गए हैं और प्रचार वाहन से जनसंपर्क किया जा रहा है. समिति द्वारा मंच सज्जा का दायित्व राजकिशोर चौधरी, आरती एवं प्रसाद वितरण संजीव कुमार सिंह, मंच संचालन अशोक शर्मा, बैठने की व्यवस्था चंदन कुमार चौधरी, भोजन एवं आवास व्यवस्था रामकुमार चौधरी, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था तथा व्यास पीठ व्यवस्था हीरालाल कामत, अतिथि व्यवस्था नलिन जायसवाल को दी गयी है. बैठक में नलिन जायसवाल, संजीव कुमार सिंह बबलू, राजकिशोर चौधरी, अभिषेक गुप्ता, हीरालाल कामत, चंदन कुमार चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel