16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लाख 56 हजार की लागत से यात्री शेड व शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास

यात्रियों, फरियादियों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी

जदिया थाना परिसर के समीप सोमवार को षष्ठम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत एक महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास किया गया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 की सदस्य पूनम कुमारी की अनुशंसा पर 10 लाख 56 हजार की लागत से यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इस मौके पर जिप सदस्य पूनम कुमारी और थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर जिप सदस्य पूनम कुमारी ने कहा कि जदिया थाना परिसर के पास यह यात्री शेड और शौचालय बन जाने से यात्रियों, फरियादियों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खुले आसमान के नीचे इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब बैठने की समुचित व्यवस्था होगी. स्वच्छता की दृष्टि से शौचालय का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य थाना परिसर और आसपास की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि थाना आने वाले लोगों के लिए यह सुविधा उपयोगी सिद्ध होगी. इस योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने जिप सदस्य पूनम कुमारी का आभार जताया. लोगों ने कहा कि इस तरह की छोटी लेकिन जरूरी योजनाएं ही जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करती है. शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की जानकारी दी गई है. संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और समय पर इसे पूर्ण किया जाए. इस मौके पर एसआई एस एन पाठक, सरपंच संतोष कुमार मंडल, रंजीत पासवान, अनिमेष कुमार सिंटू, श्याम पौद्दार, रमन कुमार राही आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel