मौलाना हसन मुजाहिरी सचिव व मौलाना खतिबुल्लाह रहमानी बने कमेटी के अध्यक्ष खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के उर्दू मध्य मध्य विद्यालय में परिसर में बुधवार को मदरसा हुसैनिया 202 प्रबंध कमेटी माड़र का गठन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से कमेटी का सचिव मौलाना हसन मुजाहिरी, अध्यक्ष मौलाना खतिबुल्लाह रहमानी, सदस्य मुफ्ती मेहराव, मौलाना आदिल कासमी, डॉ. सनाहुर रहमान को मनोनीत किया गया है. कमेटी गठन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र गौंड मौजूद थे. गठन को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए मोरकाही पुलिस तैनात थे. उक्त जानकारी मो. जाबिर ने दी. उन्होंने बताया कि यह कमेटी आगामी तीन वर्षों तक मदरसा हुसैनिया प्रबंध समिति के पद पर कायम रहेंगे. मालूम हो कि प्रबंध कमेटी की गठन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मो जाबिर ने इस मुद्दे को उठाया था. बताया कि पूर्व के कमेटी के सदस्यों द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया था. बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मो. अशफाक फजल, मो. वासित अली, मौलाना अब्बास कासमी, शिक्षक मो. असगर, मो. नेहाल, शिबली रहमानी, मो. रेहान, मो. अशफाक रहमानी, मौलाना मोहीबुल्ला कासमी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. जाबिर अली, मो मोनाजिर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

