– पथरा दक्षिण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 80, 83 और 84 का डीपीओ ने किया निरीक्षण – बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने व केंद्रों की नियमित साफ-सफाई करने का दिया निर्देश कटैया निर्मली. पिपरा प्रखंड के पथरा दक्षिण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 80, 83 और 84 का बुधवार को डीपीओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी केंद्र संचालित पाए गए और कार्य की स्थिति संतोषजनक मिली. निरीक्षण के क्रम में डीपीओ ने सेविकाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और केंद्र की नियमित साफ-सफाई हर हाल में बनाई रखी जाए. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध सभी प्रकार के पंजियों को सही तरीके से सुरक्षित रखने और समय पर अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि भोजन मेन्यू के अनुसार उचित मात्रा में और पूर्ण स्वच्छता के साथ बनाई जाए. इसके अलावा पोषण भी पढ़ाई भी गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित किया जा सके. इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर भी विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि योजना के तहत पात्र लाभुकों का त्वरित पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि हर योग्य महिला को समय पर लाभ मिल सके. बच्चों के लिए सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण तैयार करने पर भी बल दिया गया, जिसमें साफ-सुथरी जगह, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित खेल सामग्री और सतर्क निगरानी जैसी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की बात कही गई. उन्होंने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और निरीक्षण की सभी प्रविष्टियां एवं केंद्रों से जुड़ी जानकारी पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत सही तरीके से दर्ज करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

