10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood In Bihar: सुपौल में कोसी और तिलयुगा नदियों का रौद्र रूप, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Flood In Bihar: बिहार के सुपौल में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ आ गई है. एक तरफ सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल में कोसी अपने रौद्र रूप में दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल सड़क पर डगमारा के पास लोहे के पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

Flood In Bihar: बिहार के सुपौल में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ आ गई है. एक तरफ सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल में कोसी अपने रौद्र रूप में दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल सड़क पर डगमारा के पास लोहे के पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पर पानी के तेज बहाव होकर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं.

बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया

सुपौल जिला में भारी बारिश के कारण तिलयुगा नदी भी उफान पर है. तिलयुगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल रोड पर डगमारा के पास लोहा पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं. यह स्थिति कम होने वाला नहीं हैं क्योंकि नेपाल में 36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया

सुपौल में कोसी नदी में जलस्तर में वृद्धि और भीमनगर बराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. साथ हीं तटबंध के भीतर स्थित स्कूलों को बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel